Sat, Apr 27, 2024
image
2027 के बीच धरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक 21 मैच खेलेगी /07 Aug 2023 11:50 AM/    149 views

अगले पांच साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सबसे अधिक मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम

पवन शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम को अगले पांच साल (2023 से 2027) के बीच का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इसमें भारतीय टीम को अपनी धरती पर कुल 88 मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम को तीन मैचों की पहली सीरीज सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है। अगले 5 साल के दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सबसे अधिक मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम 2023 से 2027 के बीच धरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक 21 मैच खेलेगी। इसमें 5 टेस्ट, 6 एकदिवसीय और 10 टी20 के मुकाबले शामिल हैं। वहीं भारत को इंग्लैंड से भी 18 बार खेलना है। इसमें 10 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 के मैच शामिल हैं। पिछले 5 साल के चक्र की बात करें, तो भारतीय टीम को इस बार 14 मुकाबले कम खेलने हैं। पिछले चक्र में उसे कुल 102 मैच खेलने को मिले थे। 
बीसीसीआई की ओर से घरेलू सीरीज के टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए टेंडर जारी किए हैं। आईपीएल की ही तरह इस बार दोनों के अधिकार अलग-अलग बेचे जाएंगे। टी20 लीग के दोनों अधिकारों से बीसीसीआई को 48 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। 24 सितंबर को दूसरा मैच इंदौर में जबकि 27 सितंबर को अंतिम मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व कप की तैयारी को देखते हुए अहम मानी जा रही है। विश्वकप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और ये 19 नवंबर तक चलेंगे। भारतीय टीम को विश्व  कप का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। इससे पहले 1 जनवरी 2018 से अब तक के टीम इंडिया ने कुल मिलाकर 20 टेस्ट खेले थे।  सबसे अधिक 4-4 टेस्ट उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से खेले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका से 3 टेस्ट खेले थे। इसके अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने भारत में 2-2 टेस्ट खेले। इसके अलावा एक टेस्ट भारत और अफगानिस्तान के बीच भी खेला गया। तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो भारतीय टीम ने 2018 से अब तक घर पर द्विपक्षीय सीरीज के सबसे अधिक 22 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं। 

Leave a Comment