सुनील शर्मा
नई दिल्ली । दिग्गज स्पिपर हरभजन सिंह ने कहा है कि युवजेंद्र चहल को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए भेजा जाना चाहिये। हरभजन के अनुसार इससे चहल लय हासिल करने के साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के बेहतर स्पिनर बनकर उभरेंगे। भारतीय टीम अभी स्पिनर के तौर पर अनुभवी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पर ही निर्भर है। अश्विन अब 37 और जडेजा 35 साल के है। ऐसे में टीम को भविष्य को देखते हुए युवा गेंदबाजों को तैयार करना होगा। हरभजन से कहा, ‘मुझे लगता है इसके लिए आपको घरेलू क्रिकेट का रुख करना होगा। उन्होंने कहा, ‘स्पिनर जयंत यादव ने भी घरेलू क्रिकेट के कारण ही हाल में अच्छी गेंदबाजी की है पर आपको उन पर विश्वास दिखाना होगा।’
हरभजन ने कहा, ‘ मैं युवा अक्षर पटेल को अधिक से अधिक देखना चाहता हूं क्योंकि वह लगातार सुधार कर रहे हैं। वह जडेजा की जगह लेने जा रहे हैं। अक्षर हालांकि जडेजा की तुलना में ज्यादा युवा नहीं हैं।’ वही उन्होंने टेस्ट पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं देने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा, ‘ कुलदीप एक और स्पिनर है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लिए थे, तो हमने सुना था कि वह भारत के लिए विदेश में खेलेंगे। लेकिन, उसके बाद वह कभी भी विदेश में नहीं खेले। हो सकता है कि उसे पांच विकेट लेने की सजा दी गयी हो।’