Sun, Apr 28, 2024
image
चहर ने बताया कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार नहीं थे /29 Jan 2024 03:08 PM/    16 views

चाहर ने अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण टी20 सीरीज से नाम वापस लिया

पवन शर्मा
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  वनडे और टी20 दौरे से अपना नाम वापस लेने के फैसले का समर्थन किया है। दीपक  ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे लिए सबसे पहले आते हैं। चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं हो सके। चाहर ने कहा कि मेरे लिए मेरे पिता सबसे पहले हैं। मैं यहां सिर्फ उनकी वजह से हूं। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह मेरे पिता की वजह से किया है। अगर मैं इन हालातों में उनके साथ नहीं हूं, तो मैं किस तरह का बेटा हूं?
अगर सीरीज भारत में खेली जा रही होती तो मैं जरूर खेलने की कोशिश करता। इस दौरान आप जरूरत पड़ने पर 4-5 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंच सकते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से वापस आने में 2-3 दिन लगते हैं। चाहर ने आगे कहा कि मेरे पिता के साथ रहना मेरे लिए एक एक आसान फैसला था, कोई भी बेटा ऐसा करेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज पर चाहर ने बात करते हुए कहा कि मैं 25 दिनों तक पिता के साथ अस्पताल में था। मेरे पिता आगरा में नहीं अलीगढ़ में अस्पताल में भर्ती थे। हम सब वहां रूके थे। इस दौरान मैं बस कुछ एक्सरसाइज कर पाता था। मैं प्रैक्टिस नहीं कर पाया था और इस कारण मैं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर रहा। पिता के घर लौटने के बाद मैं एनसीए गया और वहां मैंने फिर से प्रैक्टिस शुरू की, जिसके चलते मैं अब पूरी तरह से फिट हूं। मैंने आईपीएल और विश्व कप के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास आईपीएल ही एक मौका है, जिसमें प्रदर्शन के दम पर वह विश्व कप की टीम में सेलेक्ट होंगे। 

Leave a Comment