Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / शिखा और पूजा महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में शामिल

शिखा और पूजा महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में शामिल

शिखा की अक्तूबर 2021 के बाद टीम में वापसी हो रही है

29 Dec 2022 01:28 PM 1603 views

शिखा और पूजा महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट  के लिए भारतीय टीम में शामिल

राहुल शर्मा
मुम्बई । हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम महिला टी-20 विश्व कप के लिए उतरेगी। इस टीम में ऑलराउंडर शिखा पांडे को भी शामिल किया गय है। शिखा की एक साल बाद टीम में वापस हुई है। शिखा की अक्तूबर 2021 के बाद टीम में वापसी हो रही है। घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण ही शिखा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पूजा वस्त्राकर को भी ‘फिटनेस के आधार पर’ टीम में जगह मिली है। 
टीम इस प्रकार है - 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना शैफाली वर्मा यास्तिका शर्मा ऋषा घोष जेमिमा रोड्रिग्ज हरलीन देओल दीप्ति शर्मा दीपिका वैद्य राधा यादव रेणुका सिंह अंजलि सरवाणी पूजा वस्त्रकर राजेश्वरी गायकवाड़ शिखा पांडे।
रिजर्व रू एस मेघना स्नेह राणा मेघना सिंह। भारतीय टीम ने अब तक महिला टी-20 विश्व कप नहीं जीता है। साल 2009 2010 और 2018 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक चार बार खिताब जीता है।