Sun, Apr 28, 2024
image
ग्रीन-हेजलवुड की रिकॉर्ड साझेदारी /01 Mar 2024 02:19 PM/    34 views

ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कसा

सुनील शर्मा

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 383 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 179 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 204 रन की विशाल बढ़त मिली। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन बनाए और उसकी कुल बढ़त 217 रन हुई। स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा (5’) और नाइट वॉचमैन नाथन लियोन (6’) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 279/9 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कैमरन ग्रीन (174’) और जोश हेजलवुड (22) ने आखिरी विकेट के लिए 116 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट इतिहास में ग्रीन-हेजलवुड ने 10वें विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की। मैट हेनरी ने जोश हेजलवुड को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। विलियम ओ रोरके और स्कॉट कुजलेजिन ने दो-दो विकेट लिए। रचिन रवींद्र के खाते में एक विकेट आया। न्यूजीलैंड की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल स्टार्क ने पांचवें ओवर में टॉम लैथम (5) को क्लीन बोल्ड किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। विलियमसन खाता नहीं खोल पाए। जोश हेजलवुड ने रचिन रवींद्र को लियोन के हाथों कैच आउट कराकर न्घ्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। रवींद्र भी खाता नहीं खोल सके।
न्यूजीलैंड ने केवल 29 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ग्लेन फिलिप्स (71) और मैट हेनरी (42) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। न्यूजीलैंड की पारी 43.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया को लगे दो तगड़े झटके
न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। कीवी कप्तान टिम साउथी ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर उन्होंने पांचवें ओवर में मार्नस लाबुशेन (2) को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे दिन देखना होगा कि न्यूजीलैंड कितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया को समेट पाएगी। वैसे, मौजूदा दृश्य में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट जीतने का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है।

Leave a Comment