Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / एमआई और सीएसके रही हैं सबसे सफल फ्रेंचाइजी

एमआई और सीएसके रही हैं सबसे सफल फ्रेंचाइजी

इस दिन होगा महामुकाबला

18 Feb 2023 10:36 AM 624 views

एमआई और सीएसके रही हैं सबसे सफल फ्रेंचाइजी

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के लिए शुक्रवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया। लीग चरण के दौरान कुल 18 डबल हेडर होंगे। यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को होंगे। पहला मैच दोपहर और दूसरा मैच शाम को खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें, मुंबई इंडियंस  और चेन्नई सुपरकिंग्स दो बार एक दूसरे का सामना करेंगी।
गौरतलब हो कि 6 मई को इन दोनों टीमों के बीच होने वाला दूसरा मैच आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच होगा। वहीं, इस सीजन सभी टीमों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की अपने घरेलू मैदान  में वापसी करेगी। मुंबई और चेन्नई के बीच की राइवरली दर्शकों को खूब पंसद आती है। दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी हैं।
 
एमआई और सीएसके रही हैं सबसे सफल फ्रेंचाइजी
रोहित की कप्तानी में एमआई ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं, धोनी की कप्तानी में ब्ैज्ञ ने चार बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है। पिछला सीजन दोनों ही टीमों के लिए अच्छा नहीं रहा था। मुंबई-चेन्नई दो अंक तालिका में नीचे से पहले और दूसरे स्थान पर रही थीं। बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात जायंट्स ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
 
2019 के बाद घरेलू मैदान पर मैच खेलेंगी टीमें
गौरतलब हो कि आईपीएल 2019 में आखिरी बार भारत में सभी टीमों ने अपने घरेलू मैदानों पर खेला गया था। साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते टूर्नामेंट मार्च से लेकर मई की बजाय सितंबर-नवंबर के बीच यूएई में खेला गया था। 2021 में भारत में आईपीएल आयोजित करने का प्रयास किया गया था लेकिन, बायो-बबल में कोरोना मामले पाए जाने के बाद उसे बीच में रोक दिया गया था और सीजन का दूसरा भाग सितंबर में यूएई में खेला गया था।