Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / हाउसिंग डाट काम ने फिनटेक फर्म नीरो से किया करार

हाउसिंग डाट काम ने फिनटेक फर्म नीरो से किया करार

ग्रहकों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे

03 Mar 2023 01:21 PM 520 views

हाउसिंग डाट काम ने फिनटेक फर्म नीरो से किया करार

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराए का भुगतान बाद में कर सकेंगे। हाउसिंग डॉट कॉम, जो ऑस्ट्रेलियाई फर्म आरईए का हिस्सा है, ने बेंगलुरु स्थित नीरो के साथ साझेदारी में रेंट नाउ पे लेटर सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि शुल्क के साथ 40 दिन तक की ब्याज मुक्त उधारी की सुविधा के जरिये किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके साथ ही किराए भुगतान आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी किया जा सकेगा। बयान के मुताबिक यह सुविधा हाउसिंग डॉट कॉम के जरिये उपलब्ध होगी। कंपनी ने इससे पहले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किराये का भुगतान करने की सुविधा दी थी। ताजा समझौते के तहत जिन ग