Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / एसीटी की जीत का लाभ एशियाई खेलों में मिलेगा

एसीटी की जीत का लाभ एशियाई खेलों में मिलेगा

मलेशिया ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया

14 Aug 2023 11:27 AM 226 views

एसीटी की जीत का लाभ एशियाई खेलों में मिलेगा

सुनील शर्मा
चेन्नई । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में मिली जीत का लाभ भारतीय टीम को आगामी एशियाई खेलों में मिलेगा। भारतीय टीम ने एसीटी में खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज की है।  अब भारतीय टीम की नजरें 23 सितंबर से हांगझोउ में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर लगी हैं। उन्होंने साथ ही कहा,‘‘ यह एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी एशियाई खेल नहीं हैं, इसलिए हमें अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है पर  अगर आप मुझसे पूछोगे कि एशियाई खेलों में जीत दर्ज करो और एसीटी फाइनल को हार जाओ, तो मैं निश्चित तौर पर एशियाई खेलों की जीत को चुनूंगा। ’’ भारत फाइनल में मध्यांतर तक 1-3 से पीछे चल रहा था लेकिन उसने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जापान हो भी हराया था। कोच ने कहा,‘‘ मलेशिया के खिलाफ मैच वास्तव में शानदार रहा। इससे पहले जापान के खिलाफ मैच भी शीर्ष स्तर का रहा था। मलेशिया ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया। हम भी खराब नहीं खेले पर हम सौ फीसदी प्रतिबद्ध नहीं दिखे जैसा कि हम चाहते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने मध्यांतर के बाद अपने को फिर से संगठित किया जिसका लाभ हमें मिला और हम जीत दर्ज करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट से टीम को अभ्यास के साथ ही अपनी गलतियां सुधारने का अच्छा अवसर मिला है।