Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / ओली पोप के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ लिया 96वां विकेट

ओली पोप के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ लिया 96वां विकेट

रोहित ने लपका शानदार कैच

05 Feb 2024 01:53 PM 128 views

ओली पोप के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ लिया 96वां विकेट

नई दिल्ली।  भारत और इंग्लैंड के विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से क्रॉली और रेहान अहमद ने पारी का आगाज किया। भारतीय गेंदबाजों के लिए चौथी दिन शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही।
इंग्लैंड के बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाए हुए थे और लगातार बाउंड्री लगा रहे थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने रेहान के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अश्विन ने ओली पोप को अपनी गेंद पर रोहित के हाथों कैच देकर पवेलियन भेजा।
इसके साथ ही अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन ने पोप के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 96वां विकेट लिया। इसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 
ओली पोप के रूप में अपने टेस्ट करियर का 498वां विकेट लेने के बाद अश्विन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा के इस अनोखे कैच को लोग बार बार देख रहे हैं।  दरअसल गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए बाईं ओर सीधा कप्तान रोहित के हाथों में समां गई। 
 
घरेलू जमीन पर 350 टेस्ट विकेट से 4 कदम दूर अश्विन
अश्विन ने जो रूट को पवेलियन भेजकर अपने टेस्ट करियर का 499 वां विकेट अपने नाम किया। अश्विन ने इस मैच की दूसरी पारी में अब तक तीन विकेट लिए हैं। अब अश्विन अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट से एक कदम दूर है। इसके साथ ही घरेलू जमीन पर अश्विन अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट से चार कदम की दूरी पर है