Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अंपायर पर भड़के गंभीर

अंपायर पर भड़के गंभीर

राहुल चाहर के खिलाफ आंद्रे रसेल ने कवर की तरफ एक शाट खेला

27 Apr 2024 01:50 PM 116 views

अंपायर पर भड़के गंभीर

कोलकाता । आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर पंजाबा किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक रन को लेकर अंपायर के पास पहुंच गये और उनसे नाराजगी जतायी। इसके अलावा गंभीर इस मैच में स्पिनर सुनील नरेन की जगह सब्स्टीट्यूट फील्डर को मैदान पर जाने की अनुमति नही दिये जाने से भी अंपायर पर भड़के हुए थे। इस मैच के 14वें ओवर में आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर खेल रहे थे। ओवर की अंतिम गेंद पर राहुल चाहर के खिलाफ आंद्रे रसेल ने कवर की तरफ एक शाट खेला। वहां फील्डिग कर रहे आशुतोष शर्मा ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर की तरफ फेंका। ये थ्रो विकेटकीपर से दूर था और इस बीच रसेल और अय्यर ने एक रन ले लिया पर अंपायर ने ये रन नही दिया। अंपायर के अनुसार केकेआर को एक रन इसलिए नही मिला क्योंकि थ्रो किए जाने से पहले ही मैदानी अंपायर ने ओवर समाप्त होने के संकेत दे दिये थे। इसका मतलब था कि वह गेंद अंपायर के इशारे के साथ ही डेड हो गई थी। ऐसे में इसपर अब रन नही बन सकता। गंभीर हालांकि इससे नाराज हो गए। वह तुरंत ही अपनी सीट से उठकर वो फोर्थ अंपायर के पास गए।