Sat, Apr 26, 2025

Home/ शिक्षा / मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च 2024 से पहले घोषित होगा

मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च 2024 से पहले घोषित होगा

14 मार्च तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

12 Mar 2024 04:20 PM 124 views

मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च 2024 से पहले घोषित होगा

नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से परीक्षार्थियों को अपने परिणाम जारी होने का इंतजार है जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। पिछले पैटर्न एवं रिपोर्ट्स के मुताबिक मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च 2024 से पहले घोषित कर दिया जाएगा।  इसके बाद आपको मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड की गयी मार्कशीट ओरिजिनल नहीं होगी। मूलभूत मार्कशीट आपको कुछ दिनों के पश्चात् अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त होगी। अगर अभ्यर्थी को इसमें दिए किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति 14 मार्च 2024 सायं 5 बजे तक दर्ज की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद अब अनुमान है कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है।