Sat, Apr 27, 2024
image
पाकिस्तान की पैंतरेबाजी /14 Sep 2022 03:41 AM/    745 views

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से बोला मसूद अजहर को ढूंढ़कर गिरफ्तार करो

नई दिल्ली । आतंकियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान भले ही दुनियाभर में मशहूर हो लेकिन खुद को पाक साफ दिखाने की उसकी पैंतरेबाजी कम होती नहीं दिख रही है। इसी बीच पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को ऐसा पत्र लिखा दिया जिसमें उसने खूंखार आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार करने की हिदायत दे दी है। दरअसल, पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा है। पाकिस्तान ने अपने पत्र में कहा है कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपे होने की संभावना है। इसलिए उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं दबाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एफएटीएफ की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान कदमों को नाकाफी बताया गया था। जबकि पाकिस्तान हमेशा कहता आया है मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं है और उसके अफगानिस्तान में होने की संभावना है। इसी के चलते पाकिस्तान ऐसा दिखावा कर रहा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान का इस मामले पर कोई जवाब सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि वह क्या प्रतिक्रिया देता है। बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है और भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है।
 

 

  • ZAP

    ZAP

    23 May 2023 08:42 PM
  • ZAP

    ZAP

    13 Apr 2023 07:15 AM

Leave a Comment