Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / कप्तान के तौर पर अपने को साबित नहीं कर पाये सचिन : शोएब अख्तर

कप्तान के तौर पर अपने को साबित नहीं कर पाये सचिन : शोएब अख्तर

सचिन के सफल कप्तन बनने पर सवाल

07 Mar 2023 01:28 PM 621 views

कप्तान के तौर पर अपने को साबित नहीं कर पाये सचिन : शोएब अख्तर

राहुल शर्मा
लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं पर एक कप्तान के तौर पर वह सफल नहीं हुए। अख्तर ने कहा कि सचिन ने स्वयं ही कप्तानी छोड़ दी थी क्योंकि वह अपने को साबित नहीं कर पा रहे थे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट में खराब प्रदर्शन को लेकर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि जब उनका दिमाग तनाव मुक्त होगा तो रन अपने आप आने लगेंगे। टी20 विश्व कप 2022 का उदाहरण देते हुए कहा कि विराट का दिमाग अगर किसी अन्य बात में व्यस्त न रहे तो वह मैच पर हावी हो जाते हैं। अख्तर ने कहा,  मेरा मानना है कि सचिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं पर एक कप्तान के रूप में वह हार गए। उन्होंने अपने आप ही कप्तानी छोड़ी। मैं अपने एक दोस्त से विराट के बारे में बात कर रहा था और हम उसी पर चर्चा कर रहे थे। वह हार गया था, और जब वह अपने दिमाग पर काम करेगा, तो वह प्रदर्शन करेगा। जब उसका दिमाग आजाद हो गया तो उसने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस पूर्व क्रिकेटर ने अतीत में अच्छे प्रदर्शन के लिए विराट की भी सराहना की। साथ ही कहा कि कुछ समय पहले तक भारतीय टीम विराट के शतकों के कारण ही जीतती थी।  वहीं अब विराट के पास 9 मार्च से शुरु होने वाले अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन कर लय हासिल करना रहेगा।