Sat, Apr 27, 2024
image
साइना 36 वें और प्रणय 10 वें स्थान पर रहे /19 Jul 2023 02:03 PM/    124 views

सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर फिसली

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु पिछले कुछ समय से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पायी है। इसका प्रभाव उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है। सिंधु ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में पांच स्थान फिसलकर 17वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। सिंधु चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी के बाद से ही अब तक एक भी बड़ा खिताब नहीं जीत पायी हैं। दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी सिंधु के नाम अभी 14 टूर्नामेंट में 49,480 अंक हैं। एक दशक से अधिक समय में यह उसी सबसे खराब रैंकिंग है। वह पिछली बार जनवरी 2013 में 17वीं रैंकिंग पर बरकरार थीं। वह साल 2016 से ही शीर्ष 10 में शामिल थी और अप्रैल 2016 में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गयी थीं। सिंधु का प्रयास अब अगले साल अप्रैल में समाप्त होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन से पहले फॉर्म हासिल करना रहेगा। भारत की ही अनुभवी साइना नेहवाल ने भी काफी समय से कोई खिताब नहीं जीता जिससे उन्हें भी पांच स्थान के नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में अब 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं।  महिला युगल में ही त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में एक स्थान के नुकसान से 19वें स्थान पर हैं जबकि पुरुष वर्ग में भारत के ही एचएच प्रणय भी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान के साथ ही 10वें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि  लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत 12वें और 20वें स्थान पर बने हुए हैं। पुरुष युगल में  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी तीसरे स्थान पर बनी हुई है। 

Leave a Comment