Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / नाटो ने कोल्ड वॉर ट्रीटी सस्पेंड की

नाटो ने कोल्ड वॉर ट्रीटी सस्पेंड की

ट्रीटी को मूल रूप से ‘कन्वेंशनल आर्म्ड फोर्स इन यूरोप’ कहा जाता है

08 Nov 2023 10:32 AM 1177 views

नाटो ने कोल्ड वॉर ट्रीटी सस्पेंड की

ब्रसेल्स । नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन यानी नाटो ने शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ (अब रूस) के साथ की गई कोल्ड वॉर सिक्योरिटी ट्रीटी को सस्पेंड कर दिया है। नाटो ने यह फैसला दो वजह से किया। पहली- रूस ने इस ट्रीटी से अलग होने का ऐलान मंगलवार को किया। हालांकि, जून में ही वो साफ कर चुका था कि अब इस ट्रीटी का कोई मतलब नहीं है। दूसरी- अमेरिका और उसके सहयोगी नाटो देश यूक्रेन को सैन्य मदद दे रहे थे। इस ट्रीटी को मूल रूप से ‘कन्वेंशनल आर्म्ड फोर्स इन यूरोप’ कहा जाता है। इसमें आर्म्स कंट्रोल, ट्रांसपेरेंसी और रूल बेस्ड इंटरनेशनल लॉ फॉलो करना शामिल हैं।