Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / प्रधानमंत्री ने आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में की पूजा

प्रधानमंत्री ने आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में की पूजा

श्रमिकों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

26 Jul 2023 11:58 AM 547 views

प्रधानमंत्री ने आईटीपीओ  कॉम्प्लेक्स में की पूजा

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को सुबघ्ह 10 बजे प्रगति मैदान पहुंचकर यहां पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स परिसर में हवन-पूजन किया। प्रधानमंत्री ने आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को बनाने वाले श्रमिकों से भेंटकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रमजीवियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिचवाया। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर का औपचारिक उद्घाटन आज शाम को होगा, जहां सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक का आयोजन किया जाना है। आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है।  इस परिसर की बात करें तो  करीब 123 एकड़ क्षेत्र में फैले इस परिसर का उपयोग बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए किया जाता है। आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित तथा आधुनिक आईईसीसी (इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर) परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है। जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अधिकारियों के मुताबिक यह विशेषता आईईसीसी को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी सभागारों में उत्पाद, नवोन्मेष और नए विचारों का प्रदर्शन करने के लिए सात आधुनिक स्थल हैं। इसके साथ ही आईईसीसी में एक बड़ा एम्फीथिएटर है, जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। अधिकारियों के मुताबिक, आईईसीसी आने वाले लोगों की सुविधा शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए वहां 5,500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।