Sat, Apr 26, 2025

Home/ शिक्षा / आईटी क्षेत्र में कैरियर के अच्छे अवसर

आईटी क्षेत्र में कैरियर के अच्छे अवसर

आईटी क्षेत्र फील्ड दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रहा है

26 Apr 2024 01:55 PM 97 views

आईटी क्षेत्र में कैरियर के अच्छे अवसर

अगर आपकी रूचि कप्यूंटर साइंस में है और आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो पहले इस क्षेत्र की कुछ बातों को जान लेना आपके लिए जरुरी रहेगा। इंफार्मेशन टेक्नालोजी आईटी इंजीनियर के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों का होना जरूरी है। इंफार्मेशन टेक्नालोजी ऐसा डिपार्टमेंट है, जहां कम्प्यूटर की नई जानकारी रखने वालों की हमेशा जरूरत रहती है। आई कंपनियों में दक्ष लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है। आई टी में करियर बनाने के लिए कई रास्ते हैं। इनमें तीन इंजीनियरिग के प्रमुख कोर्स है। जिसमें कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स व कम्यूनिकेशन है। इसके आलावा साफ्टवेयर प्रोग्रामिग में भी काफी संभावनाएं हैं। इसमें आगे बढ़ने के लिए आपकों अपडेट रहना होता है जिसके लिए लगातार नये कोर्स भी करने होंगे। 
आईटी के अंतर्गत आने वाले बीटैक आईटी में आपको सिखाया जाता है कि बिजनेस को तैयार करने के लिए कैसे काम किया जाता है। इसकी सारी जानकरी दी जाती है। जिसमें डेटाबेस, बिजनेस, इलेक्ट्रानिक्स आदि की जानकारी शामिल है। अगर आप इंजीनियरिग नही करते हैं, तो आप बीएससी आईटी और बीएससी कम्प्यूटर साइंस् भी कर सकते हैं। 12वी कक्षा में पीसीएम विषय वाले कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर सकते हैं। 12वी में गणित बिषय वाले बीएससी कम्पयूटर साइंस कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन विकास में भी काफी रोजगार हैं। कई गैजेट्स वीडियो, मूवी प्लेयर और गेमग डिवाइस के रूप में आज मार्केट में आ रहे हैं। आईटी क्षेत्र फील्ड दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में यहां छात्रों के लिए काफी  अवसर हैं। इसमें आप प्रोग्रामर से डिजायरनर, डिवलपर और सिस्टम एनालिस्टा जैसे कार्य कर सकते हैं पर सभी के लिए आपको पारंगत होना जरुरी है।