Mon, Jun 16, 2025

Home/ खेल / जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आजम का वर्षों पुराना ट्वीट वायरल हुआ

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आजम का वर्षों पुराना ट्वीट वायरल हुआ

आपका स्वागत है जिम्बाब्वे

29 Oct 2022 02:24 PM 1755 views

 जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आजम का वर्षों पुराना ट्वीट वायरल हुआ

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ग्रीन टीम के पूर्व क्रिकेटर जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मिली इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और बाबर आर्मी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वर्षों पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है और फैंस इस ट्वीट पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान ने यह ट्वीट साल 2015 में किया था। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था-आपका स्वागत है जिम्बाब्वे। बाबर आजम ने इस दौरान जिम्बाब्वे की स्पेलिंग गलत लिख दी थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद अब फैंस ने ट्वीट के माध्यम से उन्हें अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। एक फैन ने लिखा है ये जो तुमने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है, उसका बदला लिया है उन्होंने। दूसरे फैन ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया हवाई अड्डे से पाकिस्तान का स्वागत है। एक अन्य फैन ने लिखा है, स्वागत है जिम्बारबर। एक प्रशंसक ने हालांकि टीम को ढाढ़स बंधाया है। उसने लिखा है यह भी बीत जाएगा मजबूती के साथ बने रहिए। बता दें पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। वहीं 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी थी। इस प्रकार रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को एक रनों से हार का सामना करना पड़ा था।