Sun, Aug 03, 2025

Home/ व्यापार / पीपीएफ एनपीएस , सुकन्या अकाउंट होल्डर का अकाउंट फ्रीज हो सकते है

पीपीएफ एनपीएस , सुकन्या अकाउंट होल्डर का अकाउंट फ्रीज हो सकते है

क्यों इनएक्टिव हुआ अकाउंट

01 Apr 2024 12:07 PM 169 views

पीपीएफ  एनपीएस , सुकन्या  अकाउंट होल्डर का अकाउंट फ्रीज हो सकते है

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। आज से नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो गया है। इस वित्त वर्ष के शुरुआत में ही कई पीपीएफ  एनपीएस , सुकन्या  अकाउंट होल्डर का अकाउंट फ्रीज हो गया है। इसका मतलब है कि आज से उनके अकाउंट पर मिलने वाले लाभ बंद हो गए हैं। अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर किस वजह से उनक अकाउंट इनएक्टिव हुआ है और अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने का प्रोसेस क्या है। आज हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे। नियमों के अनुसार अगर इन सभी स्कीम होल्डर एक वित्त वर्ष में अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस डिपॉजिट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट इनएक्टिव हो जाएगा। इसका मतलब है कि जिन यूजर ने पिछले वित्त वर्ष में मिनिमम अमाउंट डिपॉजिट किया है उनका अकाउंट इनएक्टिव नहीं हुआ है। इसके विपरीत जिन यूजर ने अकाउंट में मिनिमम अमाउंट डिपॉजिट नहीं किया है उनका अकाउंट फ्रीज हो गया है।
बता दें कि अगर अकाउंट फ्रीज हो जाता है तो स्कीम में मिल रहे सभी लाभ भी बंद हो जाते हैं। यानी कि अगर स्कीम में टैक्स बेनिफिट मिल रहा है तो वो भी अकाउंट के इनएक्टिव होने के बाद बंद हो जाएगी।