ढ़ाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आयरलैंड के खिलाफ 27 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में रिशद हुसैन और जेकर अली अनिक को शामिल किया गया है। वहीं टी20 क्रिकेटर अफिफ हुसैन और नुरुल हसन को शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली इस टीम में जगह नहीं मिली है। तीन मैचों की ये टी20 सीरीज 27, 29 और 31 मार्च को चटगांव में खेली जाएगी। अनिक के पास 49 घरेलू टी20 मैचों का अनुभव है जहां उन्होंने 20.96 की औसत से 587 रन बनाए हैं। 25 वर्षीय यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में विजयी कोमिला विक्टोरियंस की टीम में शामिल था। इस क्रिकेटर ने वहां 25 की औसत से 175 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर रिशद हुसैन ने साल 2021 के बाद से ही घरेलू टी20 क्रिकेट नहीं खेला पर वह बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में शामिल रहे हैं।
वहीं टीम के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा, जेकर को उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया। उन्होंने ए टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, हम आयरलैंड जैसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जिसमें हम रिशद को आजमाना चाहते हैं। प्रबंधन भी एक लेग स्पिनर चाहता था इसलिए हमने उसे चुना।
आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टी20 टीम रू शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, ऋषद हुसैन और जाकर अली अनिक।