नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिर बजट पेश किया है। इस साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से आज अंतरिम बजट पेश किया गया है। इस बजट में सरकार ने टैक्स को लेकर भी कई एलान किया है। बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2010 तक 25,000 रुपये और 2010-11 से 2014-15 के लिए 10,000 रुपये तक पुरानी विवादित प्रत्यक्ष कर को वापस लेने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर कर मांग वापस ले लिया जाता है तो इसका लाभ 1 करोड़ करदातओं को होगा।
बजट भाषण में कहा कि ।
इस बार अंतरिम बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार टैक्स स्लैब में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करने वाली है। वहीं, बजट से पहले टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर उम्मीदें जताई जा रही थी।
वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से टैक्स फाइल करने की संख्या 2.4 गुना बढ़ गई है। इसके अलावा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी तीन गुना हो गया है।
सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार तेजी से बढ़ती आबादी से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9-14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी।