नई दिल्ली । दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई बारिश से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच पर संकट छा गया है। बारिश के कारण अगर मैच हुआ भी तब भी इस मैच में ओवरों को कम करना होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है जो संभव नजर नहीं आ रहा क्योंकि मैदान सूखने में समय लगेगा। वहीं इससे पहले लखनऊ में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में भी बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम की गयी थी।
कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल पहले दो मैचों में विफल रहे थे। ऐसे में इन दोनो का ही लक्ष्य इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना रहेगा। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), और संजू सैमसन (विकेटकीपर).
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, जेनमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एनरिक नॉर्किया, एंडिले फेहलुकवायो, एडेन मार्कम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, रीज़ा हेंड्रिक्स और मार्काे जानसेन।