Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / साउथ सिनेमा कर रहा रजनीकांत की जेलर का विरोध

साउथ सिनेमा कर रहा रजनीकांत की जेलर का विरोध

निर्देशक सकिर मादाथिल ने मोर्चा खोला

07 Aug 2023 11:29 AM 257 views

साउथ सिनेमा कर रहा रजनीकांत की जेलर का विरोध

 तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर का साउथ सिनेमा जमकर विरोध कर रहा है। इसके लिए निर्देशक सकिर मादाथिल ने मोर्चा खोल दिया है। हालांकि जल्दी ही रजनीकांत की फिल्म जेलर सिनेमाघरों में लगने वाली है। ये फिल्म एक साथ 5 भाषाओं में 10 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है। इस बीच मूवी को लेकर साउथ सिनेमा में काफी विरोध और प्रदर्शन का भी दौर शुरू हो चुका है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की मूवी जेलर के खिलाफ मलयालम फिल्म निर्देशक सकिर मादाथिल ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, जिस दिन तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी जेलर थियेटर पहुंच रही है, ठीक उसी दिन मलायलम फिल्म निर्देशक सकिर मादाथिल की मूवी जेलर भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनकी फिल्म की सीधी टक्कर सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर से होने वाली है। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार इस महाक्लैश का असर मलयालम फिल्म निर्देशक सकिर मदाथिल की मूवी जेलर पर पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनकी फिल्म को अच्छी संख्या में सिनेमाघर नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से मलायलम फिल्म निर्देशख केरल फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के आगे एक दिन के धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मांग की है कि दूसरी भाषाओं की फिल्मों की रिलीज से मलयालम फिल्मों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि केरल में एग्जीबिटर्स मेरी फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्सुक नहीं है और रजनीकांत की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो मलायलम फिल्में कैसे तरक्की करेंगी। 
निर्देशक सकिर ने कहा कि मुझे तमिल फिल्मों के केरल में रिलीज होने से कोई दिक्कत नहीं हैं। लेकिन ये मलयालम फिल्मों को रोककर नहीं होना चाहिए। मुझे मेरी फिल्म से अच्छे रिटर्न के लिए करीब 70-75 स्क्रीन्स की जरूरत है। लेकिन लगता है कि मेरी फिल्म को 40 थियेटर्स भी नहीं मिलेंगे जो पहले इसके लिए तैयार हो गए थे। अब वो भी मेरी मूवी को रिलीज करने से मना कर रहे हैं। हालांकि टाइटल जेलर को लेकर भी विवाद छिड़ चुका था। निर्देशक ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी फिल्म का टाइटल जेलर साल 2021 में केरल फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स में पहले ही दर्ज करवा दिया था।