Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / बाइक राइडर 125 का अपडेट वर्जन लॉन्च

बाइक राइडर 125 का अपडेट वर्जन लॉन्च

जबर्दस्त स्पीड के साथ मिलेगा धांसू माइलेज

24 Mar 2023 11:47 AM 917 views

 बाइक राइडर  125 का अपडेट वर्जन लॉन्च

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । टीवीएस ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक राइडर  125 का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। टीवीएस ने राइडर 2021 में लॉन्च की थी। कंपनी ने अब इसका सेंकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी इसका माइलेज 65 किमी। प्रति लीटर का क्लेम कर रही है।  मोटरसाइकिल की कीमत की बात की जाए तो ये सिर्फ 99990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्घ्ध है।टीवीएस राइडर में 5 इंच का टीएफटी कंसोल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही टीवीएस राइडर की एक्सक्घ्लूसिव एप से इसे कनेक्ट किया जाएगा। इस एप के जरिए राइडिंग एनालिटिक्स के जरिए डाटा लिया जा सकता है। साथ ही वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिलेंगे। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टीवीएस ने राइडर में साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच भी दिया है। टीवीएस राइडर 125 में कंपनी ने 124.8 सीसी का एयर कूल्ड 3वी इंजन दिया है. ये इंजन 11.4 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। 
राइड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने सस्पेंशन को अपग्रेड किया है, साथ ही मोटरसाइकिल की सीट के डिजाइन को भी इसमें बदला गया है। टीवीएस राइडर का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर 125, होंडा शाइन और हीरो ग्लैमर से होने जा रहा है। अपने कम दाम, बेहतर लुक्स और जबर्दस्त पावर के चलते माना जा रहा है कि ये इन तीनों ही मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी। मोटरसाइकिल में टेक्निकल बदलाव के साथ ही कंपनी ने कई फीचर्स भी जोड़े हैं जो इसकी राइड क्वालिटी को काफी ज्यादा एन्हेंस करते हैं। राइडर के नए अपडेट वर्जन में टीवीएस ने पावर और ईको दो राइडिंग मोड भी दिए हैं।