Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / सरकारी नौकरी के पड़े लाले

सरकारी नौकरी के पड़े लाले

कॉन्स्टेबल की जॉब पाने की रेस में डॉक्टरेट एलएलबी और एमटेक डिग्री होल्डर

21 Jan 2023 12:23 PM 529 views

सरकारी नौकरी के पड़े लाले

सोनिया शर्मा
अमरावती । आंध्र प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वालों में 10 पीएचडी और 930 एम टेक के ग्रेजुएट छात्र शामिल हैं। बता दें कि एपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 का आयोजन 6,400 पदों पर नियुक्तियों के लिए किया जा रहा है। इस पद के लिए लिखित परीक्षा कल यानी 22 जनवरी को होगी।
 
कॉन्स्टेबल पद के लिए क्या है योग्यता
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड  के एक आधिकारिक नोट के अनुसार, कॉन्स्टेबल पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट है। बता दें कि उम्मीदवारों की लिस्ट में 5,284 एमबीए , 4,365 एमएससी  और 94 एलएलबी  के डिग्री धारक शामिल हैं।
 
कांस्टेबल पदों के 5 लाख से अधिक उम्मीदवार
एपी पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए कुल मिलाकर 13,961 पोस्ट ग्रेजुएट और 1,55,537 अंडर ग्रेजुएट भी 6,400 कांस्टेबल पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले 5,03,486 उम्मीदवारों में शामिल हैं। पीएसएलपीआरबी ने 3,580 (पुरुष और महिला) स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी  पुलिस कांस्टेबल (सिविल) और 2,520 (पुरुष) एससीटी पुलिस कांस्टेबल (एपी स्पेशल पुलिस) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 
 
आवेदकों में 1 लाख से अधिक महिला उम्मीदवार
एपी पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए कुल 5,03,486 आवेदकों में से 3,95,415 पुरुष और 1,08,071 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि 3.64 लाख से अधिक आवेदकों ने लिखित परीक्षा माध्यम के रूप में तेलुगु को चुना, जबकि 1.39 लाख से अधिक ने अंग्रेजी और 227 ने उर्दू माध्यम को चुना है।