Sun, Apr 28, 2024
image
दक्षिण अफ्रीका भारत से 3-2 के अंतर से आगे है /26 Jul 2023 12:09 PM/    573 views

अब पांच महीने बाद ही सफेद जर्सी में नजर आयेगी भारतीय टीम

सुनील शर्मा
मुम्बई । टीम इंडिया अब इस साल के अंत में दिसंबर में ही टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस प्रकार उसके टेस्ट से पांच माह का ब्रेक मिला है। इस बीच भारतीय टीम को सीमित ओवरों का काफी क्रिकेट खेलना है। उसे अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्वकप खेलना है। भारतीय टीम अब पांच महीने बाद ही सफेद जर्सी पहन पाएगी। क्योंकि टीम इंडिया का आगामी टेस्ट दौरा दक्षिण अफ्रीका है जोकि दिसंबर से शुरू होना है। 
भारतीय टीम को अब विश्व कप करीब आने के कारण पांच महीने तक ज्यादातर एकदिवसीय मैच ही खेलने हैं। भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर 2023 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेलनी है। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में तो दूसरा 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केप टाउन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच अब तक  5 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका भारत से 3-2 के अंतर से आगे है। भारत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज़ में से दो में हारी है। अब उसे इस साल होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में जीत का इंतजार रहेगा। 

Leave a Comment