Sat, Apr 26, 2025

Home/ भक्ति / भगवान विष्णु के आशीर्वाद से आपकी तरक्की में नहीं आएगी कोई बाधा

भगवान विष्णु के आशीर्वाद से आपकी तरक्की में नहीं आएगी कोई बाधा

बैकुंठ चतुर्दशी पर करें ये उपाय

24 Nov 2023 04:16 PM 191 views

भगवान विष्णु के आशीर्वाद से आपकी तरक्की में नहीं आएगी कोई बाधा

 नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बैकुंठ चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की एक साथ पूजा की जाती है, जिससे साधक को कई गुना फल प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आप बैकुंठ चतुर्दशी पर कुछ उपाय आजमा सकते हैं, जो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं।
 
मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने अपने आराध्य देव शिव जी को हजार कमल अर्पित किए थे। ऐसे में जो साधक बैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान विष्णु को एक हजार कमल अर्पित करते हैं उन्हें भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, इस दिन भगवान विष्णु के सहस्रनाम का पाठ करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
 
प्राप्त होगा मोक्ष
बैकुंठ चतुर्दशी के विशेष दिन पर शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें और 1 लाख बार ऊँ नमरू शिवाय मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति को समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही भगवान विष्णु की पूजा के दौरान ऊं अं वासुदेवाय नमरू का 108 बार जाप करें।
 
जरूर करें ये काम
बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु को बेलपत्र चढ़ाने चाहिएं। वहीं इस दिन भगवान शिव को तुलसी दल अर्पित करें। यह एकमात्र ऐसा दिन है जब शिव जी पर तुलसी के पत्ते अर्पित किए जा सकते हैं। इससे व्यक्ति की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।