सोनिया शर्मा
लखनउ । उमेश पाल की हत्या के 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल के साथ गली में हाथापाई कर रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि असद गली में घुसा तो अधिवक्ता उमेश पाल से उसकी भिड़ंत हो गई। उमेश पाल असद को धक्का देकर कमरे की ओर भागे तो असद ने पीछे से जाकर कमरे के अंदर तक उन पर फायर किया था। बताया जाता है कमरे में जाकर उमेश पाल गिर गए थे जिसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। इसी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम भाग रहे गनर राघवेंद्र पर बम फेंकते भी नजर आया है। इस फुटेज में भी अतीक अहमद के बेटे असद को फायर करते साफ-साफ देखा जा रहा है।