Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / उमेश पाल हत्याकांड मे 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया

उमेश पाल हत्याकांड मे 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया

गनर को निशाना बनाकर गूड्डू मुस्लिम ने फेंका था बम

16 Mar 2023 11:34 AM 1240 views

उमेश पाल हत्याकांड मे 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया

सोनिया शर्मा
लखनउ । उमेश पाल की हत्या के 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल के साथ गली में हाथापाई कर रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि असद गली में घुसा तो अधिवक्ता उमेश पाल से उसकी भिड़ंत हो गई। उमेश पाल असद को धक्का देकर कमरे की ओर भागे तो असद ने पीछे से जाकर कमरे के अंदर तक उन पर फायर किया था। बताया जाता है कमरे में जाकर उमेश पाल गिर गए थे जिसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। इसी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम भाग रहे गनर राघवेंद्र पर बम फेंकते भी नजर आया है। इस फुटेज में भी अतीक अहमद के बेटे असद को फायर करते साफ-साफ देखा जा रहा है।