Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / सहवाग लक्ष्मण सहित कई क्रिकेटर और प्रशंसक सभी परेशान हो उठे

सहवाग लक्ष्मण सहित कई क्रिकेटर और प्रशंसक सभी परेशान हो उठे

ऋषभ के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे

30 Dec 2022 01:43 PM 647 views

सहवाग  लक्ष्मण सहित कई क्रिकेटर और प्रशंसक सभी परेशान हो उठे

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने की खबर से क्रिकेट जगत में खलबली मच गयी है। जैसे ही ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्रशंसकों और क्रिकेटरों को लगी सभी परेशान हो उठे। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वीवीएस लक्ष्मण से लेकर मोहम्मद शमी अभिनव मुकुंद मुनफ पटेल सहित तमाम क्रिकेटरों ने ऋषभ के शीघ्र ठीक होने की दुआ मांगी है। उनके लिए दुआ करने वालों में कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ ही वर्तमान व पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर भी ऋषभ के चोटिल होने की कई फोटो वायरल हुई हैं।  इस हादसे से उनके प्रशंसक भी दुखी हैं और उनके शीघ्र ठीक होकर मैदान में लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ऋषभ के सिर और पैर में चोट लगी है। वहीं कार पूरी तरह से जल गई है। इस क्रिकेटर को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऋषभ टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेता माने जाते हैं।