पवन शर्मा
नई दिल्ली । टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की प्रशंसा है। सूर्यकुमार ने ब्रेविस से कहा है कि वह टी20 लीग में तिहरा शतक लगाने का प्रयास करें। सूर्यकुमार की अपने खेलने के अंदाज के कारण एबी बी डिविलियर्स से तुलना की जाती है। वहीं ब्रेविस को घरेलू टी20 मैच के दौरान 57 गेंदों पर 162 रन बनाने के बाद ही बेबी डिविलियर्स कहा जाने लगा है। सूर्यकुमार और ब्रेविस ने हाल ही में एक वीडियो कॉल पर बात की। यह वीडियो दोनों के बीच मस्ती हंसी-मजाक से भरपूर है।
सूर्यकुमार ने इस युवा बल्लेबाज की सराहना की। अपने मजाकिया अंदाज में बातचीत शुरू करते हुए कहा पिछली बार मैंने आपको टी20 मैच में 50-55 गेंदों पर 160-165 रन बनाते हुए देखा था। तिहरा शतक लगाओ। जिसका जवाब देते हुए ब्रेविस ने कहा कि वह ऐसा करना पसंद करेंगे लेकिन कहा कि वह हालातों का आंकलन करके हर प्रारूप को अलग तरीके से अपनाएंगे। सूयार्कुमार ब्रेविस की 162 रन की पारी से हैरान थे और उन्होंने युवा खिलाड़ी से यह भी पूछा कि उन्होंने उस दिन क्या खाया था। जिस पर ब्रेविस ने खिलखिलाते हुए जवाब दिया यह मेरे लिए एक और सामान्य दिन की तरह था। भारतीय स्टार ने युवा खिलाड़ी को जवाब देते हुए कहा मैं कभी-कभी आपको कॉपी करने की कोशिश करता हूं। जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं। आपको मुझे एक बात सिखानी होगी कि आप नो-लुक शॉट नो-लुक छक्का कैसे मार सकते हैं? मैं सिर्फ आपसे यह सीखना चाहता हूं। वहीं ब्रेविस ने कहा कि मेरे लिए यह एक सम्मान की बात होगी लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी।