बालीवुड एक्टर सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में गदर-2 और ओएमजी-2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। दोनों फिल्म 11 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। गदर-2 की एडवांस बुकिंग पिछली 31 जुलाई से शुरू हो गई थी। इस बारे में जयपुर गोलछा सिनेमा के प्रबन्धक सुधीर पुरी ने बताया कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की पूछताछ के लिए फिल्म देखने आने वाले दर्शकों से ज्यादा दर्शक आ रहे थे। सिनेमाघरों से निर्माताओं का मिले फीड बैक के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी, जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वैसे भी फिल्म को स्वतंत्रता दिवस सप्ताह का 5 दिन का लम्बा वीकेंड मिल रहा है। इसके चलते उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स् ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करेगी।
वहीं दूसरी तरफ आज बुधवार 2 अगस्त से अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। पिछले कई दिनों से सेंसर बोर्ड में अटकी फिल्म को कल सेंसर बोर्ड ने । प्रमाण पत्र जारी किया। जिसके बाद निर्माताओं ने आज से इसकी एडवांस शुरू करने की सिनेमाघरों को इजाजत दी। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनॉन स्टारर यह फिल्म लगातार विवादों में फंसी हुई है। दरअसल काफी लंबे समय से ओएमजी 2 सेंसर बोर्ड में अटकी हुई थी, फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी, जिसके कारण फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया गया था। ओएमजी 2 का टीजर तो पहले ही रिलीज कर दिया गया था, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया।
हालांकि विवादों के कारण फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन अब इसी बीच खबर आ रही है कि ट्रेलर रिलीज से पहले ही ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है। अक्षय कुमार ने अपे इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में अक्षय हाथ में त्रिशुल लिए खड़े नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने अपने माथे पर भस्म लगा रखी है।