Sat, Apr 27, 2024
image
हवाईअड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा /24 Dec 2022 01:26 PM/    2118 views

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच की जाएगी

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । वैश्विक उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का शनिवार से रैंडम कोरोना वायरस जांच परीक्षण किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को इसके लिए चुने गए यात्रियों को हवाई अड्डे में स्थित जांच सुविधा तक लाना होगा। चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा। इस बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचना दे दी गई है। इसकी प्रति सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइंस को भी भेजी गई है। सूचना में बताया गया  हवाई अड्डे के संचालक अपने संबंधित हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के रैंडम परीक्षण की सुविधा के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार करेंगे। सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को भेजी गई है। सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइनों हवाई अड्डे के परिचालकों के साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसकी प्रतियां भेजी गई हैं। मुंबई हवाई अड्डे ने कहा कि उसने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए छह पंजीकरण काउंटर और तीन सैंपलिंग बूथ बनाए हैं।
 

  • Hello World! https://gmy9b2.com?hs=38d9855af328588cdd38f26576aa6e7f&

    8h103e

    07 Feb 2023 02:30 PM

Leave a Comment