Sun, Apr 28, 2024
image
यह कीमते केवल उत्तर प्रदेश और बिहार मे कम हुई है /08 Feb 2023 01:46 PM/    198 views

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटीं

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बाद भी देश में कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटीं हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम करीब 2.5 डॉलर प्रति बैरल बढ़े हैं। इसके बाद भी सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है और उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटीं हैं हालांकि दिल्ली-मुंबई सहित चारों महानगरों में कीमतें पहले की तरह ही बनी हुई हैं। 
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज सुबह पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर पहुंच गया। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 14 पैसे कम होकर 96.44 रुपये प्रति लीटर पहुंच गये जबकि और डीजल 13 पैसे घटकर 89.64 रुपये लीटर पहुंच गया। दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 41 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर हो गये। वहीं  डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। 
वहीं चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले की तरह ही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। 

Leave a Comment