Sat, Apr 27, 2024
image
आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ स्‍टेशन के दोनो ओर आईकॉनिकए स्‍मार्ट तथा हरित भवन सहित होंगी अन्‍य आधुनिक सुविधाऍ /15 Sep 2022 06:25 AM/    507 views

फ़रीदाबाद रेलवे स्‍टेशन का वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन की तर्ज पर होगा पुर्नविकास

 राहुल शर्मा
फ़रीदाबाद । भारतीय रेल के  रेलवे स्‍टेशनों के पुर्नविकास की महत्‍वाकांक्षी योजना के अंतर्गत फ़रीदाबाद रेलवे स्‍टेशन को वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन बनाने हेतु चयन किया गया है । पुर्नविकास कार्यों के द्वारा इस स्‍टेशन पर रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रमुख उन्‍नयन कार्य किए जायेंगे । इसी क्रम में आज माननीय ऊर्जा तथा भारी उद्योग राज्‍यमंत्रीए भारत सरकारए श्री किशन पाल ने इसके संबंध में आज उद्योग भवनए नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे के अधिकारियों के साथ कार्य योजना का अवलोकन किया । फ़रीदाबाद स्‍टेशन पर किए जाने वाले प्रमुख उन्‍नयन कार्यों पर विस्‍तार से चर्चा की गयी । इस परियोजना की कुल स्‍वीकृत राशि रुपये 262  करोड है। प्रस्‍तावित योजना के अंतर्गत फ़रीदाबाद स्‍टेशन पर आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्‍टेशन के दोनो ओर आईकॉनिक भवन बनाए जायेंगे जोकि स्‍टेशन के दोनों ओर स्थित निवासियों को सेवित करेंगे । स्‍टेशन पर एयरपोर्ट सरीखी आगमन व प्रस्‍थान की अलग.अलग सुविधा होगी । स्‍टेशन के दोनों ओर मल्‍टी लेवल कार पार्किंग होगी । 72 मीटर चौड़ा सुसज्जित स्‍थान स्‍टेशन के दोनो ओर होगा । इसके अतिरिक्‍त अधिक क्षमता स्‍थान युक्‍त प्रतीक्षालय क्षेत्रए फूड कोर्ट सहित अन्‍य सुविधाएं भी होंगी । 12 मीटर चौड़े 2 फुट.ओवर.ब्रिज भी बनाए जायेंगे । जिसके द्वारा बाधारहित आवागमन किया जा सकेगा । स्‍टेशन परिसर से स्‍थानीय परिवहन हेतु  सुविधा का भी प्रावधान है । इसके साथ ही साथ स्‍टेशन भवन को स्‍मार्ट तथा हरित भवन की तर्ज पर पुर्नविकसित किया जायेगा ।

  • ZAP

    ZAP

    23 May 2023 08:42 PM

Leave a Comment