Sat, Apr 27, 2024
image
पंजाब में आंतक फैलाने लौटा था भारत /20 Mar 2023 05:52 PM/    1053 views

अमृतपाल को आईएसआई ने की फंडिग

 
सोनिया शर्मा
खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा 
अमृतसर । पंजाब पुलिस का वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक अमृतपाल के 112 समर्थक और करीबियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, वह खुद फरार हो गया। पंजाब पुलिस की कई टीमें भगौड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हैं। अमृतपाल के खिलाफ अब तक जांच में सामने आया है कि वह दुबई में आईएसआई के संपर्क में आया था। इसके बाद आईएसआई द्वारा अमृतपाल को जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी। अमृतपाल का संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी है। 
दरअसल भारत आने से पहले आईएसआई द्वारा अमृतपाल को जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी। अमृतपाल ने पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए सुनियोजित योजना बनाई है। 
अमृतपाल के संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी हैं।आईएसआई के द्वारा फंडिंग, आतंकियों को शेल्टर और ड्रोन द्वारा हथियारों की सप्लाई की गई। 
खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि अमृतपाल दुबई में रहते हुए आईएसआई के संपर्क में आया, जहां पहले से कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट रहते हैं। आईएसआई ने अमृतपाल को फंडिंग दी और इस कारण वह पाकिस्तान के समर्थन से भारत में खालिस्तानी मूवमेंट चलाने के लिए लौटा। अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपना फोर्स बना रहा था। पुलिस ने अमृतपाल के घर से एकेएफ मार्क वाली जैकेट्स बरामद की हैं। उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी एकेएफ लिखवाया गया था। उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी एकेएफ लिखा मिला है। यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं, कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहा था। वहीं अमतृपाल के चार समर्थकों को सुरक्षा कारणों की वजह से एयरफोर्स के विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया है। अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने भी सरेंडर किया है। इसके अलावा जालंधर में सलीना गांव से अमृतपाल की एक लावारिस  कार बरामद की गई। बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था। इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल सहित 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है। यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है। मनप्रीत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। इस अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था। दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दीप सिद्धू लाल किला हिंसा का आरोपी भी था। दीप की मौत के बाद दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली। दीप सिद्धू की मौत के बाद वारिस पंजाब दे वेबसाइट बनाई और लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया।

Leave a Comment