Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / पाक के पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा की पोल खोलेंगे इमरान!

पाक के पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा की पोल खोलेंगे इमरान!

इमरान का आरोप-

05 Jan 2023 01:38 PM 355 views

पाक के पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा की पोल खोलेंगे इमरान!

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान का रुख पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर सख्त है। लाहौर में गत दिवस बुधवार को इमरान एक न्यूज चौनल से मुखातिब हुए। इस चौनल को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा है कि वह बाजवा की असलियत सबके सामने लेकर आएंगे। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की राजनीतिक हालातों में उथल-पुथल मची हुई है। इमरान एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। उनके बयान न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
 उनकी हत्या कर इमरजेंसी लगाना चाहते थे बाजवा-इमरान
इमरान ने बाजवा पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि उनकी हत्या के बाद वह पाकिस्घ्तान में इमरजेंसी लगवाना चाहते थे। इमरान की मानें तो उन पर हुए हमले की एफआईआर दर्ज होनी चाहिए क्योंकि यह हमला उनके कत्ल के मकसद से किया गया था। उन्होंने कहा है कि सच से पर्दा उठाएंगे। इमरान ने दो दिन पहले ही कहा है कि बाजवा ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को भरोसा दिलाया था कि देश में शहबाज की सरकार बनेगी। उन्होंने इमरान की सरकार को हटाने की पूरी योजना बनाई और उसी योजना के तहत उनकी सरकार हटाई गई। इमरान ने बताया कि बाजवा के साथ उनकी मुलाकात अगस्त 2022 में हुई थी। इमरान ने नवंबर में वजीराबाद में अपने ऊपर हुए हमले के बारे में भी बात की। इमरान ने कहा है कि उनके ऊपर तीन गोलियां चली थीं जो उनके दांये पैर में लगी थीं। इसके बाद भी उन्हें एफआईआर दर्ज नहीं करने दी गई। इमरान के मुताबिक वह बाजवा का असली चेहरा सबको दिखाकर रहेंगे। इमरान ने उच्च अदालतों से अनुरोध किया है कि वो इसमें खुद ही संज्ञान लें। उन्होंने कहा है कि उन पर हुए हमले ने देश की न्याय व्यवस्था को भी सबके सामने लाकर रख दिया है। पीटीआई के मुखिया इमरान ठीक होने के बाद जल्द सिंध का दौरा करना चाहते हैं। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक देश में कानून व्यवस्था नहीं होगी। उन्होंने इस बात पर अफसोस भी जताया है कि जनरल बाजवा के कार्यकाल ने देश में कानून व्यवस्था को चौपट करके रख दिया है। उन्होंने दावा किया कि बाजवा ने कभी भी भ्रष्टाचार को बुरा नहीं माना। इमरान ने पूर्व जनरल पर बड़े आरोप लगाए हैं।