Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / कृतिवासन बने टीसीएस कंपनी के नए सीईओ

कृतिवासन बने टीसीएस कंपनी के नए सीईओ

गोपीनाथन 15 सितंबर, 2023 तक कंपनी में रहेंगे

17 Mar 2023 12:48 PM 540 views

 कृतिवासन बने टीसीएस कंपनी के नए सीईओ

सुनील शर्मा
मुंबई । देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। गोपीनाथन 22 साल से अधिक समय से टीसीएस में हैं। कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपनी पसंद के दूसरे क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया है। टीसीएस के निदेशक मंडल ने गोपीनाथन के इस्तीफे पर विचार किया और उसे स्वीकार कर लिया। निदेशक मंडल ने 16 मार्च, 2023 यानी आज के कृतिवासन को कंपनी का नया मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त कर दिया। गोपीनाथन 15 सितंबर, 2023 तक कंपनी में रहेंगे और जिम्मेदारी संभालने में अपने उत्तराधिकारी की मदद करेंगे। टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि मुझे बीते 25 साल के दौरान राजेश के साथ काम करने का मौका मिला। इस दौरान राजेश ने मुख्य वित्त अधिकारी सहित कई भूमिकाओं में अनुकरणीय प्रदर्शन किया और अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में राजेश ने प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर मजबूत नेतृत्व प्रदान किया और ग्राहकों को तेजी से अपने कारोबार में बदलाव लाने में मदद के लिए क्लाउड, ऑटोमेशन आदि में उल्लेखनीय निवेश के साथ टीसीएस की अगले चरण की वृद्धि की बुनियाद रखी ताकि ग्राहकों को अपने कारोबार में तेजी से बदलाव करने में मदद मिल सके।