Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / सूर्यकुमार को शीघ्र ही टेस्ट में भी अवसर मिलेगा: पंड्या

सूर्यकुमार को शीघ्र ही टेस्ट में भी अवसर मिलेगा: पंड्या

रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली थी

03 Jan 2023 02:49 PM 1009 views

 सूर्यकुमार को शीघ्र ही टेस्ट में भी अवसर मिलेगा: पंड्या

पवन शर्मा
मुंबई । श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान बने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को शीघ्र ही टेस्ट प्रारुप में भी अवसर मिलेगा।  पंड्या ने कहा कि सूर्या तीनों ही प्रारुपों के लिए योग्य हैं। सूर्यकुमार ने भी कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि वह देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का सपना देखते रहे है। सूर्यकुमार ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने करीब तीन साल के बाद पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी को लेकर पंड्या ने कहा कि सूर्यकुमार में मैच का रुख बदलने की क्षमता है और वह टीम प्रबंधन के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं। पंड्या ने कहा ‘मैंने सूर्या के लिए पहले भी कहा है कि उसे देर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर मिला जबकि  मैं हमेशा चाहता था कि वह साल 2020 में ही भारतीय टीम का हिस्सा बने। . उसने उन चीजों को अब हासिल किया जो उसे पहले मिल जानी थी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए उसे केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी जारी रखेगा और ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर आगे बढ़ेगा। मेरे और टीम के लिए सूर्या शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि सूर्या सभी प्रारुपों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे टेस्ट में उसकी सफलता पर कोई संदेह नहीं है। वह कभी भी खेल के रुख को बदलने की क्षमता रखता है। मुझे भरोसा है कि चयनकर्ताओं की नजरें उस पर होंगी।