Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / फिल्म के इंटरवल में सोने लगते हैं बिग बी

फिल्म के इंटरवल में सोने लगते हैं बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में पहुंचे थे

23 Aug 2023 10:33 AM 3001 views

फिल्म के इंटरवल में सोने लगते हैं बिग बी

बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने पिता मेगास्टार पिता अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ रोचक बातें साझा की। अभिषेक रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर मूवी नाइट के दौरान बच्चन परिवार में क्या होता है। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में अभिषेक ने बताया कि रात में मूवी देखने के दौरान घर में क्या होता है। इस क्लिप में अभिषेक ने नीले रंग का सूट और नीली टाई के साथ मोटा चश्मा पहना है, उन्हें यह कहते हुए देखा गया, हमारे परिवार में सबसे पसंदीदा है कि हम मिल बैठकर फिल्म देखते हैं, पिताजी हर रात कहते हैं, हां पिक्चर देखते हैं, चलो एक फिल्म देखते हैं, एक्शन फिल्म लगाओ कोई अच्छी सी, इंटरवल में आप देखेंगे कि वह सोने लगते हैं, फिल्म देखते समय मेरे पिता को झपकी आ जाती है। अभिषेक की यह बात सुनकर सभी दर्शक हंसने लगते हैं। अभिषेक शो के सेट पर सैयामी खेर और आर. बाल्की के साथ घूमर का प्रचार कर रहे थे।