हाल ही डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के एक प्रोमो में रुबीना दिलैक हिंदी की टीचर बनी नजर आईं, जिसमें वे हिंदी शब्दों के अर्थ पूछ रही हैं।‘झलक दिखला जा 10’ के नए प्रोमों में शो के सेट पर मस्ती का माहौल नजर आ रहा है। इसमें रुबीना दिलैक हिंदी टीचर के रूप में दिख रही हैं। रुबीना बोर्ड पर हिंदी के शब्द लिखकर उनके अर्थ जज करण जौहर माधुरी दीक्षित और रोहित शेट्टी से पूछ रही हैं। इन हिंदी शब्दों के सभी फनी अंदाज में उत्तर देते दिखाई दे रहे हैं। रुबीना षटकोण, ऊतक और परिपक्व का अर्थ पूछती दिख रही हैं। जिस पर करण जौहर और माधुरी दीक्षित, मनीष पॉल और तुषार के साथ मजाक करते दिख रहे हैं।प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स की ओर से लिखा गया है, ‘स्टेज पर बना मजाक का माहौल जब रुबीना दिलैक ने किया हिंदी टीचर का रूप धारण। देखिए ये मजेदार पल इस वीकेंड।’ रुबीना फिलहाल शो में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। मालूम हो कि टीवी की दुनिया में इन दिनों डांस शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। शो में अपने चहेते सेलेब्स की डांस स्किल्स देखने के लिए दर्शक उत्सुक रहते हैं। कलर्स टीवी की ओर से भी शो के प्रोमोज शेयर होते रहते हैं।