Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / मेसी अब अगले दो साल तक इंटर मियामी क्लब से खेलेंगे

मेसी अब अगले दो साल तक इंटर मियामी क्लब से खेलेंगे

एक शानदार अवसर है और हम साथ मिलकर इस इसे और बेहतर बनाएंगे-मेसी

17 Jul 2023 11:47 AM 592 views

मेसी अब अगले दो साल तक इंटर मियामी क्लब से खेलेंगे

वाशिंगटन । बार्सिलोना और पेरिस सेंट-जर्मेन के बाद अब अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इंटर मियामी क्लब की ओर से खेलते नजर आयेंगे। मैसी ने आधिकारिक रुप से इंटर मियामी से करार किया है। मेसी ने मियामी की दस नंबर की जर्सी पहने हुए एक वीडियो भी जारी किया है। अब दिसंबर अगले दो साल दिसंबर 2025 तक मेसी इंटर मियामी क्लब से खेलेंगे। मेसी ने करार के बाद कहा, ‘मैं इंटर मियामी और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने करियर का अगला कदम शुरू करने के लिए बेसब्र हूं। यह एक शानदार अवसर है और हम साथ मिलकर इस इसे और बेहतर बनाएंगे। मैं यहां अपनी नई टीम में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैसी 21 जुलाई को मैक्सिको के क्रूज अजुल के खिलाफ लीग कप मैच में इंटर मियामी की ओर अपना पहला मैच खेलेंगे।  मेसी ने गत माह जून में घोषणा की कि वह फ्लोरिडा संगठन में शामिल होने के लिए पीएसजी छोड़ रहे हैं, जिसका आंशिक स्वामित्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम के पास है। फॉरवर्ड ने तब से कहा है कि वह अपने करियर के अंतिम चरण का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं। वहीं एमएलएस कमिश्नर डॉन गार्बर ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि दुनिया के महानतम खिलाड़ी ने इंटर मियामी और मेजर लीग सॉकर को चुना। उनका ये फैसला हमारी लीग और उत्तरी अमेरिका में हमारे खेल के पीछे की गति और ऊर्जा को साबित करता है।