Sun, Apr 28, 2024
image
‘एयरसाइड’ और ‘लैंडसाइड’ प्रबंधन के लिए 64 ईवी का ऑर्डर दिया /28 Oct 2022 01:17 PM/    456 views

दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करेगी डायल

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने हवाईअड्डे के पारिस्थितिकी तंत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 57 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को तैनात किया है। जल्द ही इसतरह के और वाहनों को परिचालन होगा। डायल ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। बयान के अनुसार, डायल ने ईवी को अपनाने की शुरुआत की है। इसका लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से अपने सभी डीजल और पेट्रोल वाहनों को बदलने का है। डायल ने कहा, हमने पहले चरण में अपने ‘एयरसाइड’ और ‘लैंडसाइड’ प्रबंधन के लिए 64 ईवी का ऑर्डर दिया है। उसमें से 57 ईवी मिले हैं, जिन्हें एयरसाइड और लैंडसाइड पर तैनात किया है। सात और ईवी जल्द ही तैनात किए जाएंगे। 57 इलेक्ट्रिक वाहनों में से 21 को एयरसाइड पर तैनात किया जा रहा है। हवाई अड्डे की परिचालक ने इस साल जून में हरित परिवहन कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य इस कार्यक्रम के जरिये हरित परिवहन की ओर बदलाव करना है। हवाई अड्डे का लक्ष्य 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का है। 

  • ? ?o?po?o ?pe?e?? cy?o?.??e?o???e? o ?a?o??oc?? ?o?y???? ?o?ap????? B?? ???e?. ??? a????a??? ???e?a c ?o???e???? ?a?co? ?a ????p?? ?a????e ? ?a? ?????? ?a???e? ->> https://forms.gle/bmyeciqMdA37J9Su6?hs=be95c5da3f325550e69e0fed34e1fd36& ?

    ti57u7

    08 Dec 2022 07:09 AM

Leave a Comment