Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / लाइफ में होने वाले स्ट्रगल को याद किया निकोल ने

लाइफ में होने वाले स्ट्रगल को याद किया निकोल ने

आस्कर जीतने की रात होटल में खाया था अकेले खाना

12 Jan 2024 11:34 AM 150 views

लाइफ में होने वाले स्ट्रगल को याद किया निकोल ने

लॉस एंजेलिस । सफल करियर के बावजूद एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने अपने पर्सनल लाइफ में होने वाले स्ट्रगल को याद किया। एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने 2002 में ऑस्कर जीतने वाली रात अपने होटल के कमरे में अकेले खाना खाया था। 56 वर्षीय निकोल ने 2002 में ड्रामा फिल्म द आवर्स में अपनी भूमिका के लिए ऑस्कर जीता था। उस वक्त वह टॉम क्रूज से तलाक लिए जाने को लेकर सुर्खियों में थी। एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उन्होंने अवॉर्ड शो के बाद अपने होटल वापस जाने का विकल्प चुना था। डेव कार्गर की आने वाली किताब 50 ऑस्कर नाइट्स के एक अंश में उन्होंने कहा, मैं अपनी पर्सनल लाइफ में काफी चीजों से जूझ रही थी, लेकिन, उनका असर जरा भी मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं था। मैं करियर में अच्छा कर रही थी। मैं पार्टी करने वाली लड़की नहीं हूं इसलिए मैं वैनिटी फेयर पार्टी में नहीं गई, लेकिन हर कोई कह रहा था, तुम्हें जाना होगा। आपको अपना एकेडमिक अवॉर्ड लेकर पार्टी में चलना होगा मैं घर गयी और टेकआउट का ऑर्डर दिया और बेवर्ली हिल्स होटल के फर्श पर इसे खाया। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने मजाक में कहा कि मैं उस दिन अकेली थी। अगर मैं फिर कभी जीती, तो मैं आपको बता रही हूं, मैं 24 घंटे इसका जश्न मनाऊंगी! अगर उन्हें फिर से इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला, तो वह जश्न मनाना सुनिश्चित करेंगी।