अल्माटी । इसी माह 26 दिसंबर से कजाकिस्तान के अल्माटी में रैपिड और ब्लिट्ज़ प्रारुप में शतरंज की विश्व चौंपियनशिप शुरू होगी। विश्व शतरंज की शीर्ष संस्था फीडे ने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें विदित गुजराती रैपिड में शीर्ष खिलाड़ी होंगे जबकि ब्लिट्ज़ में अर्जुन एरिगासी शीर्ष खिलाड़ी रहेंगे। इनके अलावा निहाल सरीन पेंटाला हरीकृष्णा डी गुकेश सूर्या शेखर गांगुली एसएल नारायनन अरविंद चितांबरम अन्य खिलाड़ी होंगे जबकि महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी द्रोणावल्ली हरिका वैशाली आर पद्मिनी राऊत तानिया सचदेव और दिव्या देशमुख प्रमुख खिलाड़ी होंगी। विश्व रैपिड शतरंज खिताब अभी पुरुष वर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक के पास है। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के पास है। ब्लिट्ज में वर्तमान विश्व खिताब पुरुष वर्ग में फ्रांस के मकसीम लागरेव और महिला वर्ग में बीबिसारा अस्सायुबाएवा के पास है।