नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट की दुनिया में कोई न कोई हलचल मची रहती है। परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सगाई के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस कपल के शादी के बंधन में बंधने का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में इनकी शादी से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई है।
कुछ दिनों पहले ही राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तारीख सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि इस महीने की 24 तारीख को झीलों के शहर उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। अब कपल का रिसेप्शन कार्ड वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर होने वाली दुल्हन और दूल्हे का रिसेप्शन कार्ड सामने आया है।