Sun, Apr 28, 2024
image
‘‘भारत के खिलाफ एंडरसन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा /04 Aug 2023 11:56 AM/    98 views

भारत दौरे में एंडरसन पर रहेगी जिम्मेदारी - हुसैन

सुनील शर्मा
लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले भारत दौरे में टीम को जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा जरुरत रहेगी। हुसैन के अनुसार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और हरफनमौला मोईन अली के संन्यास के बाद सारी जिम्मेदारी अब अनुभवी एंडरसन पर ही रहेगी। 41 वर्ष के एंडरसन हालांकि एशेज सीरीज में प्रभावी नहीं रहे थे। हुसैन ने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ एंडरसन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड को संतुलित गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है जबकि टीम को किसी अनुभव की जरूरत है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच से अधिक विकेट 32 बार लिए हैं जिनमें से छह बार यह उपलब्धि भारत के खिलाफ हासिल की है। हुसैन ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ माह में उसका प्रदर्शन खराब या औसत रहा पर उसे बेकार नहीं माना जा सकता। उसके भीतर अभी भी विकेट की भूख है। वह इस बारे में ही सोच रहा है कि अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म फिर कैसे हासिल किया जाये। हुसैन ने कहा कि एशेज अब बीती बात हो चुकी है और एंडरसन नयी चुनौतियों और लक्ष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा ,‘‘ वह नेट पर लौटने के बारे में सोच रहा है जो अच्छा संकेत है। जो दिखाता है कि उसके भीतर अभी भी खेल का जज्बा है। वह 700 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर है और यह उसकी प्रेरणा बनेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में इंग्लैंड को एंडरसन की जरूरत होगी। 

Leave a Comment