Sat, Apr 27, 2024
image
13 मार्च को अगली सुनवाई /06 Jan 2023 01:38 PM/    253 views

समलैंगिक विवाह को मिलेगी मान्यता?

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। भारत में समलैंगिक विवाह को काफी समय से मान्यता देने की मांग हो रही है। समलैंगिक विवाह को मान्यता की मांग को लेकर विभिन्न हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है। इसके साथ ही अदालत में इसकी सुनवाई भी टल गई है। मामले में अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी।
केंद्र से 15 फरवरी तक मांगा जवाब
कोर्ट ने केंद्र से 15 फरवरी तक समान लिंग विवाह पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही सभी याचिकाओं को मार्च तक सूचीबद्ध करने का निर्देश भी दिया है। बता दें कि मामले में पिछली सुनवाई 14 दिसंबर 2022 को हुई थी।

  • Hello World! https://buay6j.com?hs=14ab6aee2060d72038a9c0e00939b81e&

    92pcsv

    07 Feb 2023 02:57 PM

Leave a Comment