केपटाउन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग एमआई केपटाउन की ओर से खेलेंगे। एमआई ने अर्चर को अगले साल जनवरी में शुरू हो रहे ईस्टर्न कप एसए20 लीग के उद्घाटन सत्र के लिए वाइल्डकार्ड के रूप में नुबंधित किया है। आर्चर ने फिट नहीं होने के कारण मार्च 2021 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दक्षिण अफ्रीका के गैर अनुभवी खिलाड़ी जॉर्डन हर्मन को शामिल किया है। आर्चर को मुंबई इंडियंस ने भी पिछली बार आईपीएल नीलामी में आठ करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था हालांकि वह खेल नहीं पाये थे। उन्हें मुंबई ने इस बार भी बरकरार रखा है।आईपीएल में मुंबई इंडियंस और एसए20 टीम एमआई केप टाउन का मालिकाना अधिकार एक ही समूह के पास है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इंग्लैंड बोर्ड ने इस गेंदबाज को एनओसी दे दी है। जो जुलाई 2021 से 17 महीने से अधिक समय से खेल से बाहर हैं। एनओसी प्रदान करने के बाद भी ईसीबी उनके ठीक होने को इंतजार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पूर्ण वापसी के लिए एक रोडमैप भी रखा गया है।