राहुल शर्मा
नई दिल्ली। कल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान का कुल प्रतिशत 76.22 फीसद रहा, जबकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 75.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 बजे शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा। विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आई। छतरपुर जिला मात्र एक ऐसा जिला था जहां से चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई। दरअसल छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक व कांग्रेस पार्षद सलमान की हत्या कर दी गई। यहां गोली चलने और वाहनों से कुचलने की खबर रहीद्य मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी होने की भी खबर आई। इंदौर और जबलपुर में भी छुटपुट हिंसा की खबरें आईं। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को एक बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, जबकि कुल मतदान 76.22 फीसद दर्ज किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान कुछ जगहों से छुटपुट हिंसा की खबरें आई। नक्सली हमले की भी खबर रही, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से राज्य में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में कुल 75.08 प्रतिशत मतदान होना दर्ज किया गया है।