सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । क्रिकेट एंकरिंग में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली मॉडल मंदिरा बेदी अब एक क्रिकेट रियल्टी शो क्रिकेट का टिकट की मेजबानी करेंगी। यह शो राजस्थान रॉयल्स कलर्स टेलीविजन के साथ मिलकर शुरु कर रही है। इस शो का लक्ष्य उन लोगों का सपना पूरा करना है जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं। शो में दो विजेता भी चुने जाएंगे। इसमें एक पुरुष और एक महिला होगा। इन्हें 5 लाख इनामी राशि के साथ एक साल के क्रिकेट विकास कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। इन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच मेंटॉर और खिलाड़ी खेल की बारीकियां सिखाएंगे। मंदिरा अपनी बेबाक शैली के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले खुलाया किया था कि 2003 विश्व कप के दौरान जब वह सवाल पूछती थीं तो लोग उन्हें घूरने लगते थे क्योंकि खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। वे इस बात से हैरान थे कि एक महिला क्रिकेट पर कैसे बात कर रही है।